चीन को झटका देने की तैयारी में अमेरिका, उठाए यह बड़े कदम

अमेरिका और चीन के बीच शीत युद्ध जारी है। वैसे दोनों ही देशों के बीच तनातनी हमेशा ही रहती है लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद यह तनाव अपने चरम पर देखा जा रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका को हराना चाहते हैं और डोनाल्ड ट्रंप चीन को अलग-थलग करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

इस बीच अमेरिका ने चीन के खिलाफ सैन्य घेराबंदी, वाणिज्य दूतावास बंद करना और चीनी हैकरों पर निशाना साधने जैसे तीन बड़े कदम उठाए हैं। अमेरिका ने पूरे एशिया में ही अपनी सेनाओं की मौजूदगी को बढ़ा दिया है। इसी के साथ अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने इसकी रूपरेखा तैयार की है।

आपको बता दें कि अमेरिका ताइवान को हथियार उपलब्ध करवा रहा है और इसके साथ ही नौसेना के जहाजों को एशिया भेज रहा है। अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर के अनुसार चीन की गतिविधिया पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर रही हैं और अमेरिका इसका मुकाबला रना चाहता है।

LIVE TV