चीन के शेयर मिले-जुले रुख के साथ खुले

चीन के शेयर बाजारबीजिंग। चीन के शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ खुले। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,051.62 अंकों पर खुला।

चीन के शेयर बाजार

ख़बरों के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,743.41 अंकों पर खुला।

चीनेक्सट सूचकांक 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,207.43 अंकों पर खुला।

चीन के युआन में कमजोरी

चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग सिस्टम के मुताबिक, इसमें 90 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.7098 पर है।

चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।

डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।

LIVE TV