चीन और अमेरिका की एम्बेसी के पास धमाका, एक शख्‍स की मौत

चीन की एम्बेसीबिश्‍केक। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्‍केक में अमेरिका और चीन की एम्बेसी के पास सीरियल धमाके हुआ है। धमाके में एक शख्‍स की मौत हो गई है। इस शख्‍स की पहचान नहीं हो सकी है। मरने वालों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है।

घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके को घेर लिया है। माना जा रहा है कि यह एक आतंकी हमला है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमाके कार में रखे विस्फोटक के जरिए किए गए। कहा जा रहा है कि धमाके की जद में यहां काम करने वाले कर्मचारी आए हैं।

सोशल मीडिया पर इस धमाके की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। जिस जगह यह धमाका हुआ है, वहां से धुंआ उठता दिखाई दे रहा है।

किर्गिस्तान आधिकारिक तौर पर किर्ग़िज़ गणतंत्र, मध्य एशिया में स्थित एक देश है। चारों तरफ जमीन और पहाड़ियों से घिरे इस देश की सीमा उत्तर में कज़ाख़िस्तान, पश्चिम में उज़्बेकिस्तान, दक्षिण पश्चिम में ताजिकिस्तान और पूर्व में चीन से मिलती है।

यहां इस्लाम और चीन की सभ्‍यता का खासा असर देखने को मिलता है।

चीन की एम्बेसी के पास धमाके की फुटेज

https://www.youtube.com/watch?v=2V2l5IRJVGU

LIVE TV