मिल गई जगह, यहां चीन और पाकिस्तान को एक साथ पटक सकता है भारत

चीन और पाकिस्तानइस्लामाबाद| चीन और पाकिस्तान के बीच इकोनॉमिक कोरिडोर (सीपीईसी) पर व्यापार शुरू हो गया है। चीन ने अपना 100 ट्रक सामान पाकिस्तान को भेजा है। काराकोरम हाईवे से गुजरते हुए यह सामान पाकिस्तान के हुनजा गांव तक लाया गया है। दोनों देशों के बीच यह पहला व्यापारिक सौदा है, जो सीपीईसी के तहत पूरा किया गया है।

चीन और पाकिस्तान के इरादे होंगे ख़ाक

इस कोरिडोर के शुरू हो जाने से जहाँ पाकिस्तान और चीन बेहद खुश हैं और सीपीईसी के जरिए एशिया में भारत पर पकड़ मजबूत करने का दावा कर रहे हैं वहीँ,  इन दोनों की एक कमजोरी भारत की पकड़ में आ गई है।

दरअसल, चीन और पाकिस्तान के बीच बना सीपीईसी, काराकोरम के रास्ते से होकर गुजरता है। यह इलाका भारत के बॉर्डर पर है। अगर भारत चाहे तो इस इलाके में आवाजाही को कभी भी बंद कर सकता है।

पहले खबरें थीं कि चीन और पाकिस्तान ने सीपीईसी भारत से बॉर्डर से दूर बनाने की कोशिश की है, लेकिन अब यह कोशिश असफल होती दिख रही है। सीपीईसी के जरिए चीन से आए 100 ट्रक पाकिस्तान में अथॉरिटी के ग्रीन सिग्नल के बाद दाखिल हुए हैं। ये ट्रक काराकोरम होते हुए ही निकले हैं।

पाकिस्तान से पहले भारत को इनके आने की खबर लग गई थी। फिलहाल इन्हें जाने दिया गया। ये ट्रक गिलगिट-बाल्टिस्तान के मुख्यंमंत्री हफीजुर रहमान और चीन के अधिकारियों की मौजूदगी में पाकिस्तान में दाखिल हुए। रहमान के मुताबिक सीपीईसी के जरिए सामान चीन से पाकिस्तान आएगा। इससे पाकिस्तान में विकास की नई बयार बहेगी और रोजगार पैदा होगा।

 

 

LIVE TV