चिन्मयानंद केसः पीड़ित छात्रा को गिरफ्तार करने के बाद एसआईटी ने दी ये जानकारी, जानें क्यों किया ऐसा

Riport-shadab khan

शाहजहांपुर- शाहजहांपुरआज सुवह सवा नौ बजे पीड़ित छात्रा को गिरफ्तार किया था । इसमे लडकी को आवास से गिरफ्तार किया है । कल से ही एसआईटी ने लडकी से पूछताछ की थी ।

आज एफ एस एल की रिपोर्ट आने के बाद लडकी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सचिन विक्रम और संजय को भी पहचाना। जिस गाडी मे रंगदा री की बात की जा रही थी यूज़ भी लडकी ने पहचाना। लडकी ने खुद कबूल किया कि उसने योजना बनकर तीनो लड़कों के साथ उसने स्वामी से रंगदा री मांगी थी।

सभी साक्ष्यों को इकठह किया उसके बाद लडकी को गिरफ्तार किया है। जिस लडके ने वो विडियो बनाया था गाडी मे बैठकर उसकी ही गाडी है अनूप नाम है उसका। उसका इसमे कोई रोल नही है वो सिर्फ ड्राइवर है।

चिन्मयानंद की रिमन्ड़ के बारे मे अभी आगे सोचेन्गे। लडकी को 14 दिन की रिमान्ड मे भेजा है। अस्पताल की प्रवक्ता के खिलाफ भी जांच हो रही है उन्होने एसआईटी का गलत नाम लिया था लड़की को 385, 201, 506 , 34 व 67 आइटी एक्ट में जेल भेजा गया है।

Navratri 2019: इन नवरात्र घर पर बनाएं फलाहारी चीला इस आसान सी रेसिपी से…

इसकी केस की बिबेच्ना अभी चल ही रही है। किसी भी न्यायालय ने लडकी की गिरफ्तारी पर कोई रोक नही लगाई थी तभी लडकी को गिरफ्तार किया गया है। जो गवाह और साक्ष्य मिले थे उसी की आधार पर चिन्मयानंद पर 376 सी धारा लगाई है

LIVE TV