चित्रकूट में पुलिस से मुठभेड़ में 1 लाख का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

REPORT- VINOD KUMAR/CHITRAKOOT  

चित्रकूट पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता एक लाख का इनामी डकैत संजय कोल को नाटकीय ढंग से मुठभेड़ में पुलिस ने किया गिरफ्तार। दस्यु संजय कोल बबुली कोल गैंग का था सक्रिय सदस्य।

इनामी डकैत संजय कोल  के पास से एक डवल बैरल बंदूक व 9 जिंदा कारतूस बरामद किये गए है। साथ ही फिरौती के 11हजार रुपये भी डकैत के पास से बरामद हुए है।

1 लाख का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि दस्यु संजय कोल मुठभेड़ के बाद जंगल मे छुपा था । एंटी डकैती टीम ने मारकुंडी थाना क्षेत्र के गुरसहाय के जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

दस्यु संजय कोल लाइक और टिकटॉक में रहता था सक्रिय। संजय का सरदार बबली कोल भी रखता था सोशल शौक़।डकैत संजय कोल को चित्रकूट पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

नवरात्र स्पेशल : आलू, साबूदाना छोड़िए ट्राई करे ये रेसिपी

डकैत संजय कोल ने बताया कि बबुली कोल मैं और सोहन कोल ने मिल कर मारा है एमपी पुलिस ने नही मारा। मनोज कुमार झा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने बताया कि सोसल ऐप का था शौकीन संजय कोल टिक टाक से हमे मिली है मदद सोसल ऐप के सहारे हम पहुचे है संजय कोल तक । पीसी कर किया पूरा  खुलासा किया।

LIVE TV