
घर पर बनाएं चिकन शोले कबाब और भूल जाएं रेस्टोरेंट को। आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो आपको पता होगा की नॉनवेज खाने वालों का सबसे फेवरेट डिश कबाब होता है। कबाब आमतौर पर लखनऊ, हैदराबाद और दिल्ली जैसे शहरों में बनाई और खाई जाती है। लेकिन आज हम आपको जिस रेसिपी के बारे में बता रहे है ये साउथ इंडियन रेसिपी है। इस रेसिपी में चिकन को भूरा और कुरकुरा होने तक तला जाता है। आज हम आपको बताने वाले है चिकन शोले कबाब बनाने का तरीका। इसका स्वाद बहुत ही लजीज होता है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
- कितने लोगों के लिए- 4
- तैयारी का समय- 10 मिनट
- बनाने का समय- 20 मिनट
चिकन शोले कबाब बनाने के लिए सामग्री:
- बोनलेस चिकन- 300 ग्राम
- करी पत्ता- 4 टहनी
- अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट- 1 टेबल स्पून
पुराने स्मार्टफोन्स चलाने वालों के लिए बुरी ख़बर, 2020 से चलेगा WhatsApp !
बैटर के तैयार करने के लिए:
- चावल का आटा- 1 बड़ा चम्मच
- बेसन- 1 बड़ा चम्मच
- मैदा- 3 बड़े चम्मच
- कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर- 2 बड़े चम्मच
- जीरा पाउडर- 1 टेबल स्पून
- धनिया पाउडर- 1 टेबल स्पून
- सांबर पाउडर- 1 टेबल स्पून
- तेल- अंदाजानुसार
- नमक- स्वादानुसार
चिकन शोले कबाब बनाने का तरीका:
- चिकन शोले कबाब बनाने के लिए सबसे पहले चिकन जो अच्छी तरह से धोकर काट ले।
- एक मिक्सिंग बाउल में चावल का आटा, बेसन, मैदा डाले और इन्हें अच्छे से मिला लें। अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, सांबर पाउडर, अदरक लहसुन मिर्च का पेस्ट और नमक डालें। इसमें थोड़ा पानी डाले और अच्छी तरह से मिलाएं और एक गाढ़ा बैटर तैयार कर लें।
- अब गैस पर मध्यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और उसमें तेल डालें और उसे गर्म होने दें। अब चिकन के पीस को बैटर में डालें और जब तेल गर्म हो जाए तो चिकन के पीस को इस गर्म तेल में डालें। चिकन के इन पिसेज को ब्राउन और क्रिस्पी होने तक फ्राई करें। जब चिकन अच्छे से फ्राई हो जाए तो इसे निकालकर प्लेट में रख लें।
- अब कढ़ाई में करी पत्ता डालें और कुरकुरा होने तक फ्राई करें और इसे बने हुए चिकन के ऊपर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
पोम्पिओ ने की मोदी से मुलाकात, इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
तैयार है आपकी चिकन शोले कबाब। इसे आप गरमा गरम ही सर्व करें, ठंडी होने पर ये खाने में अच्छी नहीं लगेगी। इसे आप दिन के खाने में चावल और टमाटर रसम के साथ सर्व कर सकती हैं या शाम के नाश्ते में भी इसका मजा लें सकती हैं।





