चिंताजनक: ब्राजील में हुई कोरोना के 19 स्वरूपों की पहचान, शोध में जुटे वैज्ञानिक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार कथित प्रांत में कोरोना वायरस के लगभग 19 स्वरूपों की पहचान की गई। इसे लेकर ब्राजील के जैविक अनुसंधान केंद्र इंस्टीट्यूटो बुटानटन ने अपने एक बयान में कहा कि, “साओ पाउलो प्रांत में कोरोना वायरस के 19 स्वरूप पाए गए हैं।”

आपको बता दें कि इनमें से पी.1 (अमेजॅनियन) के 89.9 प्रतिशत मामले मिले है। वहीं बयान के अनुसार बी.1.1.7 के 4.2 प्रतिशत मामले पाए गए हैं। बता दें कि ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.75 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि करीब 4.90 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

LIVE TV