जरा संभलकर! साथ रखनी होगी ये ख़ास चीज नहीं तो पेपर पूरे होने के बाद भी कट जाएगा चालान

चालान कट जाएगानई दिल्ली। आधुनिक समय में गाड़ी दोपहिया हो या चार पहिया एक जरूरत बन गई है। सभी अपनी जरूरत के हिसाब से गाड़ियों का चुनाव भी करते हैं। अब यदि ये सवाल किया जाए की गाड़ी रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यातायात संबंधित सभी नियमों की जानकारी है, तो जवाब यकीनन न में होगा। इसलिए अगली बार से आपको याद रखना होगा कि सड़क पर निकलने से पहले अपनी गाड़ी के सभी पेपर चेक कर लें। आपको चार ख़ास पेपर (ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागज, इंश्योरेंस और प्रदूषण) के बारे में तो पता होगा, पर आपको उसके साथ एक और चीज रखना जरूरी है, नहीं तो चालान कट जाएगा ।

लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागज और इंश्योरेंस के बारे में पता होने के साथ-साथ प्रदूषण सर्टिफिकेट के बारे में भी पता है, लेकिन फिर भी उनकी शिकायत होती है कि उनका चालान कट गया। गाड़ी के सभी कागज पूरे होने के बावजूद चालान कटना सभी के लिए परेशानी की बात है।

दरअसल गाड़ी के कागज के अलावा आपके पास एक और चीज होना जरूरी है, वरना आपका चालान कट सकता है।

गाड़ी के सभी कागज पूरे होने के अलावा भी अगर आपके पास फर्स्ट ऐड बॉक्स नहीं है तो आपका चालान कट सकता है।

फर्स्ट ऐड बॉक्स के बारे में अभी तक बहुत ही कम लोगों को पता है। यहां तक कि छोटी जगहों पर कई ट्रैफिक वाले भी कभी फर्स्ट ऐड बॉक्स चेक नहीं करते हैं। अगर आपकी गाड़ी में भी फर्स्ट ऐड बॉक्स नहीं है तो आज ही खरीद कर रख लें।

फर्स्ट ऐड बॉक्स में पट्टी, एक पाउडर या क्रीम होती है। दरअसल, यह फर्स्ट ऐड बॉक्स उस समय के लिए हर गाड़ी में रखना जरूरी है, जब कभी कोई छोटी मोटी दुर्घटना हो जाए तो आप मरहम-पट्टी कर सकें।

हालांकि, किसी बड़ी दुर्घटना होने पर यह काम नहीं आता, लेकिन छोटी मोटी दुर्घटना में फर्स्ट ऐड बॉक्स काफी कारगर होता है।

फर्स्ट ऐड बॉक्स किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं होती है।

हर फर्स्ट ऐड बॉक्स एक एक्सपायरी डेट के साथ आता है, इसलिए उसे लेने से पहले उसकी वैधता जरूर चेक कर लें।

आपको मेडिकल स्टोर पर सिर्फ इतना ही कहना होगा कि आपको गाड़ी में रखने के लिए फर्स्ट ऐड बॉक्स चाहिए।

मान लीजिए कि आपकी गाड़ी में फर्स्ट ऐड बॉक्स है, लेकिन उसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है तो भी आपका चालान कट जाएगा।

LIVE TV