चार साल से कमरे में बंद थे भाई-बहन, पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

चाईल्ड हेल्प लाईनसंजय आर्य

हरिद्वार। धर्मनगरी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना रानीपुर मोड पर एक आवासीय कालोनी में भाई बहन पिछले चार साल से घर के एक कमरे में ही बंद थे। पडोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची चाईल्ड हेल्प लाईन और पुलिस की टीम ने दोनों बच्चों को कमरे से बाहर निकाला।

दसवीं की परीक्षा में कंपार्टमेंट आने के बाद परिजनों की डाँट के बाद बेटी ने अपने आप को साल 2013 से कमरे में बंद किया हुआ था कम नंबर आने के बाद जब अगले वर्ष भाई को भी परिजनों ने डाट फटकार लगाई तो उसके बाद उसने भी अपने आप को अपनी बहन की तरह कमरे में बंद कर लिया। जब लंबे समय से बच्चे घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों ने चाईल्ड हेल्प लाईन और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दोनो बच्चों को कमरे से बाहर निकाला गया। हेरत की बात ये है की बच्चे अपने जरूरत की सभी चीजें पर्चियों के जरिए कमरे में मंगाया करते थे।

बलात्कारी बाबा ने अपनी लिस्ट में किया बड़ा फेरबदल, काट दिया हनीप्रीत का…

घटना के सामने आने के बात क्षेत्र में हंगामा मच गया और घर पर लोगों की भीड लग गई। चाईल्ड हेल्प लाईन और पुलिस की टीम के अनुसार बच्चे घर में सकुशल रह रहे थे, लेकिन परीक्षा में कम नंबर आने के बाद दुनिया के डर से उन्होंने खुद को कमरे में कैद कर लिया था बच्चों के नाखून बढे हुए हैं और बच्चे घरवालों की बात भी नहीं सुन रहे थे। हालांकि कमरे के अंदर ही उनकी सभी फरमाईशें परिजनों द्वारा पूरी की जा रही थीं

बच्चो की इस अजीबोग़रीग हरकत के बाद आसपास के लोग भी बच्चों की इस हरकत से हैरत में हैं फिलहाल पुलिस के अनुसार उनके परिवार वालों से बात की गई है और बच्चो ने भी अब कमरे में बंद ना रहने पर सहमति जताई है।

LIVE TV