चार धाम यात्रा में परेशानी का सबब बना हाईवे, घंटों जाम में जूझ रहे यात्री

रिपोर्ट: संजय आर्य

हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है मगर हाईवे पर आधे अधूरे निर्माण कार्य हरिद्वार और चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. अधूरे हाईवे की वजह से स्थानीय लोगों को और आने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से झूझना पड़ता है. दिल्ली-देहरादून हाईवे का निर्माण कार्य पिछले 7 वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया है.

चार धाम यात्रा

चार धाम यात्रा में परेशानी बना हाईवे

यात्रियों का कहना है की हाईवे का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से सफर करने में काफी दिक्कत होती है दो दो घंटे जाम में खड़ा रहना पड़ता है. जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है. जगह जगह पर रूट को डाइवर्ट किया गया है. लोगों का कहना है की सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी मानते हैं कि नेशनल हाईवे का कार्य हरिद्वार में बाधित हुआ है. पूर्व में जो कंपनी नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य कर रही थी उसने हाईवे के निर्माण में कुछ खामियां छोड़ी हैं. उन खामियों का निराकरण कर लिया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हाईवे निर्माण कार्य को लेकर गंभीर हैं जल्दी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : उज्ज्वला योजना में घोर लापरवाही, अमीरों को गरीब बना रहा सिस्टम!

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हाईवे निर्माण कार्य को लेकर सरकार को घेरते नज़र आए. हरीश रावत का कहना है कि केंद्र की सरकार नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य 2022 तक भी नहीं पूरा कर पाएगी. केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे को बनाने में जिस तरह की लापरवाही बरती है वह अपने आप में केंद्र सरकार का उत्तराखंड के प्रति क्या दृष्टिकोण है यह समझने के लिए काफी है. अधूरे पड़े नेशनल हाईवे का खामियाजा उत्तराखंड को ही भुगतना पड़ रहा है.

वहीं, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि इस मामले में लगातार जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक की गई है. इसमें निर्माणाधीन कंपनी को भी निर्देशित किया गया है की पहले बॉटल नैक का कार्य पूरा कराया जाए ताकि जाम कि स्थिति से बचा जा सके.

उपजिलाधिकारी ने उम्मीद जताई है कि गर्मियों की छुट्टी से पहले कार्य पूरा कर लिया जाएगा और जाम वाली जगहों पर काफी राहत मिलेगी.

LIVE TV