चाय से बनी मोदी की तस्वीर ने लोगो को किया आकर्षित .

2014 के लोकसभा चुनाव में चाय पर चर्चा इतनी तेज हुई क‍ि आज तक उसकी चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही. ‘चाय पर चर्चा’, ‘चाय पर कव‍िता’, ‘चाय पर शायरी’ के बाद अब बारी है ‘चाय से च‍ित्रकारी’. \

चाय

लोकसभा चुनाव 2019 की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री के प्रशंसक उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार बधाई दे रहे हैं. वहीं  एक पेंटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर बनाई है.

भारत में नई स्टोरीज डिजाइन कर रहा इंस्टाग्राम, करेगा ये बदलाव

गुजरात के नवसारी में यह कमाल का हुनर द‍िखाया गया है. यहां एक कलाकार जीतू यादव ने. उन्होंने काली और सफेद चाय का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है.

चाय से पेंटिंग बनाता कलाकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 के चुनाव में भारी सफलता म‍िली. इसी को ध्यान में रखते हुए यह तस्वीर बनाई गई है जो पीएम को भेंट की जानी है.जीतू यादव ने ब्लैक टी और व्हाइट टी के दो शेड से प्रधानमंत्री की ये आकर्षक तस्वीर बनाई है. वह यह तस्वीर प्रधानमंत्री को अपने हाथों से भेंट करना चाहते हैं

ईरान के राष्ट्रपति ने दिखाई अमेरिका के खिलाफ नारज़गी बोले – अमेरिका सम्मान दिखाए तो होगी बातचीत…

जीतू यादव ने इस बारे में कहा, “मैंने प्रधानमंत्री का चाय से च‍ित्र बनाया है. एक कप में दूध वाली चाय है और एक ब‍िना दूध वाली चाय.” जीतू ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, “जब नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने थे, उससे पहले उन्होंने ‘चाय पर चर्चा’ का एक प्रोग्राम चलाया था. तब से मैं उनका प्रशंसक हूं”. जीतू यादव ने आगे कहा, “ऐसे च‍ित्र बेचने के ल‍िए नहीं होते. अगर क‍िस्मत ने साथ द‍िया तो ये च‍ित्र मैं उन्हें अपने हाथों से भेंट करना चाहता हूं.”

LIVE TV