शिवपाल को 440 वोल्ट का झटका, 200 अखिलेश समर्थक लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव!

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। चाचा-भतीजे का विवाद कुछ शांत जरूर है। लेकिन बहुत दिन तक शांत नहीं रह सकेगा। क्‍योंकि हाल में हुई घटनाओं से एक बात साफ़ है कि अब जो रार लगेगी वह टिकटों के बंटवारे को लेकर होगी। टिकटों के बंटवारे को लेकर चाचा शिवपाल से सीएम अखिलेश की फिर ठन गयी है।

चाचा-भतीजे का विवाद

सूत्रों की मानें तो वर्तमान में चल रहा तनाव अगर कम नहीं होता है तो सीएम अखिलेश के करीब 200 समर्थक निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

यह भी पढे :- जेल जाने से बचना है तो पहुँचिए इस जगह, यहां अब भी चल रहे 500 और 1000 के नोट

टिकट बंटवारे को लेकर सीएम अखिलेश और शिवपाल में पहले से ही तनाव चल रहा है। पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जहां 175 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है वहीं अखिलेश यादव ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को 403 उम्मीदवारों को लिस्ट सौंप दी है। अखिलेश के इस कदम से शिवपाल फिर से नाराज हो गए हैं जिसे उन्होंने ट्विटर के जरिए जाहिर किया है।

शिवपाल ने ट्विटर के जरिये अपनी नारजगी यह लिख कर जाहिर कर दी कि पार्टी में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी।

अखिलेश ने जो लिस्ट मुलायम सिंह को सौंपी है उसमें शिवपाल के करीबियों का नाम शामिल नहीं है। इसके बजाय अखिलेश ने अपने करीबियों को इस लिस्ट में जगह दी है, जिनका टिकट शिवपाल यादव ने काट दिया था। हालाँकि, अखिलेश यादव ने इस बात का भी ध्यान रखा है की किसी भी खराब छवि वाले विधायक को टिकट न दिया जाए।

चाचा शिवपाल की नारजगी का मुख्‍य कारण ये भी है कि जिन प्रत्‍याशियों को शिवपाल ने टिकट दिया था उनका टिकट सीएम अखिलेश ने काट दिया है अपनी लिस्‍ट में अखिलेश ने यह ध्‍यान रखा है कि साफ-सुथरा छवि वाले लोगों को टिकट दिया है।

LIVE TV