चलती सीढ़ी का वीडियो वायरल, किसी ने भूत तो किसी ने बताया मैजिक!

REPOTER-LALIT

नोएडा :-ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन सोसाइटी से वृहस्पतिवार दोपहर के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हुई। बेसमेंट में खड़ी सीढ़ी अपने आप चलने लगती है और उससे दूर शक्श ने अपने मोबाइल फोन में ये करतूत कैद कर वायरल करदी। ये वीडियो ग्रेटर नोएडा के आस पास की सोसायटियों में तेजी से वायरल की जा रही है। कि आखिर ये माजरा क्या है।

कुछ लोग इसमें भूत प्रेत का साया मान रहे है तो कुछ लोग कह रहे है कि सीढ़ी का एक पैर छोटा होने के चलते जमीन पर ढलान होने के कारण अपने आप चलने लगी है। लेकिन सच्चाई क्या है अभी कुछ नही कहा जा सकता।

वायरल वीडियो में दिखती ये चलती फिरती लकड़ी से बनी ये सीढ़ी का रहस्य अभी तक कोई नही समझ पाया है। कोई इसे भूत की करतूत बता रहा है तो कोई इसे मैजिक का नाम दे रहा है। लेकिन किस कारण से ये कुर्सी अपने आप चल रही है। ये एक असमंजस में डालने वाला वाला सवाल पैदा हो गया। जोकि वीडियो देखने वाला हर शख्स इसके पीछे का कारण जानने को उत्सुक है।

अवैध तरीके और सही मानक पर न चलने वाले अस्पतालों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी

आपको बता दें कि वृहस्पतिवार दोपहर के बाद ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में स्थित महागुन सोसाइटी वासियों के बीच एक वीडियो वायरल हुआ जोकि आप साफ देख सकते हैं कि सीढ़ी के पास कोई नही है फिर भी सीढ़ी चलती जा रही है। कोई कह रहा है कि ये भूत है। जबकि कोई इसे सीढ़ी का एक पैर छोटा होने के चलते ढलान की बजह से सीढ़ी आगे बढ़ रही है जैसा तर्क दिया है। हालांकि की ग्रेटर नोएडा की सभी सोसाईटी में इसे लोगों के बीच वायरल किया जा रहा है।

LIVE TV