चरणबद्ध तरीके से जल्द एक बार फिर खुल सकते हैं स्कूल

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल और कॉलेज पिछले 4 महीनों से बंद पड़े थे। लेकिन अब खबर आई है कि बंद पड़े स्कूलों को सितंबर-अक्टूबर में फिर से खोला जा सकता है। लेकिन इसका फैसला देश में कोरोना के हालात का आकलन करने के बाद ही मध्य सितंबर के अंतिम तक लिया जाएगा।

आपको बता दें, पढ़ाई का नुकसान होने के बावजूद यह साल ‘जीरो वर्ष’ नहीं होगा और इसे सत्र में माना जाएगा। रिपोर्टस की मानें, तो बैठक में यह तय हुआ कि चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जा सकता है। लेकिन प्राथमिक कक्षाओं का संचालन घर से ही किया जाएगा।

LIVE TV