चप्‍पलमार सांसद की एयर इंडिया को धमकी, मुंबई से नही उड़ने देंगे फ्लाइट

चप्‍पलमार सांसदनई दिल्‍ली। शिवसेना के चप्‍पलमार सांसद रवींद्र गायकवाड ने आज एयर इंडिया की फ्लाइट में स्टाफ के साथ मारपीट मामले में लोकसभा में अपना पक्ष रखा। रवींद्र ने सदन से माफी मांगते हुए अपने खिलाफ मीडिया ट्रायल की शिकायत की। हालांकि अभी भी इस मामले को लेकर शिवसेना के तेवर उग्र ही दिखे। हालत ये है कि केंद्र में मंत्री अनंत गीते ने मुंबई से कोई फ्लाइट न उड़ने देने तक की धमकी दे दी है। इस बीच, एअर इंडिया ने मुंबई, पुणे से उड़ने वाली अपनी फ्लाइट्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है।

माफी से इनकार

सत्र के दौरान अपने भाषण में रवींद्र गायकवाड ने एयर इंडिया से माफी मांगने से साफ इनकार किया लेकिन कहा कि यदि उन्होंने कोई दुर्व्यवहार किया है तो वे संसद से माफी मांगते हैं। रवींद्र के बाद शिवसेना से सांसद और केंद्र में भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता मंत्री अनंत गीते ने भी ये मुद्दा उठाया और एयर इंडिया पर जमकर निशाना साधा।

उड्डयन मंत्री रहे निशाने पर

सदन की कार्यवाही जब स्थगित होने के बाद शिवसेना सांसदों ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को निशाने पर लेते हुए राजू हाय-हाय के नारे लगाए। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी गरमा-गरम  बहस भी हुई और हालात धक्का-मुक्की तक पहुंच गए, जिसके बाद राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत अन्‍य मंत्रियों के बीच-बचाव से यह नौबत टल गई लेकिन गीते ने खुलेआम धमकी दी कि अगर ये मामला नहीं सुलझा तो मुंबई को कोई फ्लाइट नहीं उड़ने दी जाएगी।

सांसद ने लगाया बदसलूकी का आरोप

शिवसेना सांसद रविंद्र ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया के कर्मचारी ने उनके साथ बदसलूकी की थी। गायकवाड़ ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है लेकिन उन्होंने एयर इंडिया के 60 वर्षीय कर्मचारी से माफी नहीं मांगी।

गौरतलब है कि रविंद्र गायकवाड़ द्वारा पिछले महीने एयर इंडिया के एक विमान में कंपनी के कर्मचारी की पिटाई करने का मामला सामने आया था।

गायकवाड़ ने विमान में बिजनेस क्लास सीट मुहैया नहीं कराने पर एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर की पिटाई करने की बात स्वीकार करते हुए लोकसभा में कहा कि उसके पास बिजनेस क्लास का टिकट था लेकिन बावजूद इसके उन्हें इकोनॉमी क्लास में सफर कराया गया।

गायकवाड़ ने संसद में कहा, “पुणे से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान के दिल्ली उतरने के बाद मैंने शिकायत रजिस्टर की मांग की। इसके बाद एक अधिकारी आया फिर दो या तीन अधिकारी आए। जब मैंने यह बताया कि मैं नेता हूं तो उनमें से एक ने कहा कि लेकिन आप नरेंद्र मोदी नहीं हैं। क्या हैं?”

उन्होंने कहा कि उन्हें एयरलाइन के स्टाफ ने धक्का दिया और फिर उनमें से एक ने मेरा कॉलर पकड़ लिया।

LIVE TV