चंद्रशेखरन को फेसबुक में अहम पद, एक और भारतीय की बड़ी कामयाबी

फेसबुक सैन फ्रांसिस्को। दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग साइट चलाने वाली कंपनी फेसबुक ने एक और भारतीय को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। फेसबुक ने याहू के पूर्व अधिकारी और स्नैपडील के मुख्य उत्पाद अधिकारी रह चुके आनंद चंद्रशेखरन को अपने मैसेंजर एप के कारोबार का कार्यभार सौंपा है।

चंद्रशेखरन फेसबुक मैसेंजर के लिए रणनीति तैयार करने और साझेदारियां बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। फेसबुक के मैसेंजर एप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या इसी वर्ष जुलाई में एक अरब को पार कर गई।

चंद्रशेखरन ने मंगलवार को अपने एफबी पेज पर लिखा, “उनका कहना है कि शानदार सफर कर मैं घर लौट आया हूं। ढाई साल पहले हमने एकसाथ काम किया था और यहां फिर से वापस आना अद्वितीय है। मैं यह बताते हुए बेहद रोमांचित हूं कि अनुभव हासिल करने और सीखने की प्रक्रिया में फेसबुक के मैसेंजर एप टीम से जुड़ने जा रहा हूं।”

यह भी पढ़ें: वोडाफोन ने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया नया प्लान ‘वोडाफोन फ्लैक्स’

चंद्रशेखरन मोबाइल एप बनाने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी ‘एयरोप्राइस’ के सह-संस्थापक हैं। फेसबुक उपयोगकर्ताओं की संख्या के मामले में भारत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, जिससे फेसबुक के लिए भारतीय बाजार बेहद अहम हो चुका है।

एफबी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा, “फेसबुक की मैसेंजर सुविधा निजी संदेशों के आदान प्रदान के लिए दुनिया में बड़ा मंच बनने जा रही है। भारत में संजाल बढ़ाना हमारा मुख्य लक्ष्य है, जिसे हम नहीं छोड़ सकते, क्योंकि भारत में अभी भी एक अरब से अधिक लोगों के पास इंटरनेट नहीं है।”

LIVE TV