घर में रोजाना खाने वाला चावल चेहरे से हटाएगा बुढ़ापे के निशान

आम भाषा में माड़ कहें जाने वाला चावल का पानी यानी राइस वॉटर में कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होने की वजह से न सिर्फ हमारी सेहत के लिए लाभदायक है बल्कि हमारी स्किन और बालों के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है। आखिर कैसे चावल के पानी का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे से बढ़ती उम्र के निशान को हटा सकते हैं,

चावल के पानी को 2 तरह से तैयार किया जा सकता है। पहला तरीका- कच्चे चावल को आधा घंटा या रातभर (जितना समय आपके पास हो) पानी में भिगोकर रखें। फिर चावल को छान लें और पानी को अलग रख लें। चावल का पानी इस्तेमाल के लिए तैयार है। दूसरा तरीका- चावल को प्रेशर कुकर की बजाए पतीले में बनाएं और जब चावल पक जाए तो उसमें से पानी यानी माड़ को अलग कर लें। मिल्की वाइट रंग का चावल का यह पानी महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

राइस वॉटर या चावल का पानी आपकी त्वचा के लिए सुपरफूड की तरह है जिसमें ढेर सारे विटमिन्स और मिनरल्स होते हैं। साथ ही फेरुलिक ऐसिड की वजह से यह ऐंटी-ऑक्सिडेंट से भरपूर होता है।

चावल के पानी को आप फेशियल क्लेंजर या टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे स्किन को टाइट रखने और चेहरे के पोर्स को बंद करने में मदद मिलती है। जब स्किन लूज होने लगती है तभी चेहरे पर उम्र के निशान दिखने लगते हैं। ऐंटी-ऑक्सिडेंट युक्त चावल का पानी स्किन को टाइट रखने में मदद करता है।

बर्फ पिघलते ही इस झील में तैरते हैं नरकंकाल, आखिर क्या है वजह?

चावल का पानी लगातार इस्तेमाल करने से कील-मुहांसे नहीं होते, स्किन कोमल, मुलायम और चमकीली हो जाती है।

शैंपू करने के बाद चावल के पानी से बालों को धोएं। इसके लिए चावल के पानी को बालों पर डालें, स्कैल्प में मसाज करें और कुछ देर बाद साफ पानी से बालों को धो लें। इसे सप्ताह में 1 या 2 बार इस्तेमाल करें। बेहतर नतीजों के लिए आप चाहें तो इसे बालों में लगाकर 10-15 तक छोड़ दें और उसके बाद साफ पानी से बाल धोएं। चावल का पानी बालों के लिए परफेक्ट कंडिशनर का काम करता है और बालों को सॉफ्ट बनाता है।

LIVE TV