घर और किचन के काम जल्‍द निपटाने के लिए अपनाएं ये 8 तरीके

अगर आप बारह किसी काम से जाना चाहती हैं लेकिन किचन में बहुत सारा काम पड़ा तो आपको लगता हैं कि आप इन कामों को जल्‍दी निपटा नहीं पाएंगी तो हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान ट्रिक जिन्‍हें अपनाकर आप अपने घर और किचन के काम फटाफट पूरे कर लेंगी। अगर आप इन तरीकों को अपनाएंगी तो ना सिर्फ आपका काम आसान हो जाएगा बल्क‍ि सब कुछ सिस्टमेटिक तरीके से भी होगा।

घर और किचन के काम जल्‍द निपटाने के लिए अपनाएं ये 8 तरीके

अगर आप वोर्किंग हैं तो कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस पहुंचने की जल्‍दी होती है या ऑफिस से देर से आने पर जल्‍दी काम निपटाने का दिल करता है। कई बार ऐसा भी होता है कि आप कही से घुमकर लौंटी हों या किसी फंक्‍शन से थकी कर घर आई हो तो ऐसे में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि आपका घर और ऑफिस व्यवस्थित हो ताकि आपको ज्‍यादा मेहनत ना करनी पड़ें।

आप अपने घर को तेजी से साफ कर सके और फिर रेस्‍ट कर सकें। हम आपको बता रहे हैं घर और किचन के कामों को जल्‍द निपटाने के तरीके। इन टिप्स को अपनाकर आप घर और किचन के काम जल्‍द निपटा सकती हैं। आइएं जानते हैं क्या है वो आसान टिप्स-

रावण लड़ेंगे पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव, दिल्ली से भरेंगे हुंकार

  • किचन में काम करना और उसके बाद उसकी सफाई करना दोनों ही मेहनत का काम है। साफ-सुथरा किचन किसे पसंद नहीं होता है पर सवाल ये है कैसे किचन को साफ रखें। पर क्या आपको पता हैं की किचन को साफ करने का अपना एक तरीका होता है। कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो खाना बनाने के के दौरान पूरे किचन को पूरी तरह से व्यवस्थित रखती हैं। वहीं, कुछ महिलाएं किचन में काम करते हुए सब कुछ फैला देती हैं। इसलिए अपनी एक आदत बना लें कि जब भी काम खत्‍म हो तभी हाथों-हाथ किचन के सामान को समेट लें। ऐसा करते रहने से समेटने के काम आगे के लिए पड़े नहीं रहेंगे और आपका समय बचेगा।
  • खाना बनाने जा रही हैं तो अपने समय को बचाने के लिए जो भी रेसिपी आप बनाने वाली हैं उससे जुड़ी सभी चीजें पहले ही एक जगह रख लें। साथ ही, सब्जियां पहले से काटकर रख लें। जिससे आपका समय बचेगा।
  • जल्‍दी से अपने बेडरूम की सफाई करने के लिए सबसे पहले कमरे में झाड़ू लगा दें फिर पलग के गद्दों पर चद्दर बिछा दें और कमरे में रखीं सभी चीजों को व्यवस्थित कर लें।
  • लिविंग रूम को साफ करने का आसान तरीका यह है कि सबसे पहले कमरे में झाड़ू लगाएं फिर वैक्यूम क्लीनर से साफ करें।
  • कोशिश करें कि किचन में वो सारे अप्लायसेंज रखें जो आपके काम को आसान बना सकें। जैसे- मिक्‍सर, जूसर, ओवन, टोस्टर मशीन, चॉपर। इन अप्लायसेंज का इस्तेमाल से आपका समय बचेगा।
  • बाथरूम को एक बार में साफ करने के लिए क्लीनर को सभी जगह स्प्रे करें और एक ही बार में ब्रश से साफ करें। टब, टॉयलेट और काउंटरों भी उसी दिन साफ करें।

इस साल 14 मार्च से लग रहा है खरमास, गर्भवती महिलाओं को रखना होगा अपना और भी ध्यान

  • घर पर न्यूज़ पेपर, मैगज़ीन, खिलोने, सजावट के सामानों को सहेजकर रखने की आदत बनाएं। इससे घर बिखरा हुआ नहीं लगेगा और इनको समेटने में आपका समय बर्बाद नहीं होगा और आपके समय की बचत होगी।
  • घर के बाहर रखें कपड़ों को या अलमारी में रखें कपड़ों को हमेशा फोल्ड करके रखें। इससे जब आपको जिस ड्रेस की जरूरत होगी वो आसानी से मिल जाएगी और आपका समय बचेगा। अगर प्रेस करके पहनने वाली ड्रेस हैं तो अगर ये समेटी हुई रखी होगी तो इसे दोबारा प्रेस नहीं करना पड़ेगा और आपका टाइम खराब नहीं होगा।

LIVE TV