ग्लोबल टाइम्स का दावा, चरणबद्ध तरीके से हटेगी सेना

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव को लेकर भारत और चीन के बीच बुधवार को 12 घंटे की बातचीत हुई। इस बातचीत में दोनों ही पक्ष पीछे हटने को सक्षम हो गये हैं। हालांकि यह कैसे होगा इसको लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है। वहीं सेना ने बुधवार को साफ किया कि दोनों ही पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि तनाव कम करने के लिए जितनी भी जल्दी हो सके समयबद्ध तरीके से मौजूदा चुनौती से पीछे हटा जाए।

आपको बता दें कि भारत-चीन के बीच मंगलावर को कोर कमांडर स्तर की हुई बैठक के बाद चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के सुरों में बदलाव देखा गया है। अखबार की ओऱ से दावा किया जा रहा है कि एलएसी पर अग्रिम मोर्चे पर तैनात सेनाओं को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। इसी के साथ सीमा पर हालात बेहतर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

अखबार में यह भी कहा गया कि जरूरी है कि भारत को चीन से मुलाकात जारी रखनी चाहिए। वहीं सीमावर्ती सैनिकों की कार्रवाई पर सख्ती से लगाम लगानी चाहिए। इसी के साथ संयुक्त रूप से चीन-भारत सीमा क्षेत्रों में शांति कायम रखनी चाहिए।

LIVE TV