ग्राम प्रधान के खिलाफ आरटीआई दाखिल करना पड़ा महंगा, वीडियो के आधार पर मुकदमा हुआ दर्ज

 रिपोर्ट- राम चन्द्र सैनी

 

फतेहपुर – यूपी के फतेहपुर जिले के रहने वाले एक युवक को ग्राम प्रधान के खिलाफ आरटीआई दाखिल करना महंगा पड़ गया. आपको बता दें की, बकेवर थाना क्षेत्र के कंशमीरी गांव के रहने वाला युवक जयकुमार पाल ने गाँव के ग्राम प्रधान द्वारा पांच वर्षों में किये गए विकास कार्य की जानकारी के लिए आरटीआई दाखिल किया था. जिसके बाद ग्राम प्रधान सुरेश यादव अपने गुर्गों के साथ युवक के घर पहुँच गया और युवक व उसके घरवालों से मारपीट करने लगा.

वीडियो

 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस सख्ते में आ गई और वीडियो के आधार पर ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गई है। वहीं इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया की बकेवर थाना क्षेत्र के कंशमीरीपुर गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस मामले में वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

 

LIVE TV