पर्रिकर के एक खुलासे ने मिट्टी में मिला दी बरसों की मेहनत, पीएम मोदी भी हो जाएंगे हैरान!

गोवा के मुख्यमंत्रीपणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज उनके राजनीतिक गुरु हैं, लेकिन ऐसे महापुरुषों की पूजा करना ही काफी नहीं है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान पर्रिकर ने कहा, “अगर आप मेरे गुरु के बारे में जानना चाहते हैं, तो मैं शिवाजी की ओर इशारा करूंगा। मैं उनके गुणों को जितना आत्मसात कर सकता था, उतना किया।”

उन्होंने कहा, “लेकिन मेरा मतलब यह नहीं है कि मैं 100 फीसदी शिवाजी बन सकता हूं। मुझे उनके गुणों से काफी कुछ सीखना होगा। उनकी सिर्फ पूजा करने का कोई मतलब नहीं है।”

हांलाकि समय समय पर पीएम मोदी को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का राजनैतिक गुरू कहा जाता रहा है। ऐसे में पार्रिकर के इस बयान से इस तरह की अटकलों पर विराम लग गया है। मनोहर पार्रिकर की छवि पीएम मोदी की तरह एक उदार नेता की रही है, जो कि बोलने से ज्यादा अपने काम में विश्वास रखता है। इस एक बयान से पार्रिकर ने विपक्षियों के बरसों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। क्योंकि विपक्षी अक्सर गोवा के मुख्यमंत्री को पीएम मोदी से जोड़कर उनका मजाक उड़ाते रहते हैं।

वहीं, पर्रिकर ने यह भी कहा कि अंबेडकर की अच्छाइयों को आत्मसात करना भी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, “हमें बाबा साहेब पर भी उसी तरह सोचना चाहिए। अगर समाज का हर व्यक्ति उनके कुछ गुणों को भी आत्मसात कर ले, तो हमारा समाज 100 फीसदी आगे बढ़ जाएगा, मैं इसकी गारंटी देता हूं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “बाबा साहेब का दर्शन तथा जिन गुणों को उन्होंने आत्मसात किया, हमें उनका अध्ययन करना चाहिए। हम सबकुछ आत्मसात नहीं कर सकते। अगर आप सबकुछ आत्मसात कर लेते हैं, तो आप खुद बाबा साहेब बन जाएंगे।”

LIVE TV