बिहारः हाई कोर्ट के वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
पटना। बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने पटना उच्च न्यायालय के एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, “पटना उच्च न्यायालय के वकील जितेंद्र कुमार (55) अन्य दिनों की तरह बुधवार को पटना उच्च न्यायालय जा रहे थे, तभी राजवंशी नगर क्षेत्र में बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए।”
जानें कैसे IPL 2019 से गायब हो गयी ‘दिल्ली डेयरडेविल्स’, कौन लेगा जगह पढ़ें खबर में…
स्थानीय लोग घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हत्या के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीन विवाद की आंशका जताई जा रही है।”
अलगे साल आपके हाथ में हो सकता है 5जी स्मार्टफोन, ये दो कंपनियं ले सकती हैं ये बड़ा फैसला
सूत्रों के मुताबिक, वकील का दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल में जमीन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।