गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा आज से

गोरखपुर रेलवे स्टेशनलखनऊ। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा 20 जून को उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में होंगे। वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा एवं एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। दरअसल,रेल विभाग यात्रियों को आधुनिकतम सुविधाएं प्रदान करने की कड़ी में देश के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर वाई-फाई,ब्रॉड बैंड की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसके तहत गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा शुभारंभ किया जा रहा है।

समारोह में सांसद महंत योगी आदित्यनाथ भी होगें 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नवस्थापित उच्च तकनीक वाली एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के माध्यम से स्टेशन परिसर की सभी गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में सांसद महंत योगी आदित्यनाथ,पंकज चौधरी,कमलेश पासवान,शरद त्रिपाठी व हरीश द्विवेदी भी मौजूद होंगे।

LIVE TV