गोंड जाति की विवेचना करने वाली किताब पर रोक

गोंड जनजातिभोपाल| मध्य प्रदेश में गोंड जनजाति को गाय को मारने वाला और गाय का मांस खाने वाला बताने के चलते चर्चाओं में आई किताब ‘भारत का भूगोल’ पर रोक लगा दी गई है, वहीं लेखक को काली सूची में डाल दिया गया है।

गोंड जनजाति की किताब

विधानसभा में विश्वविद्यालयों के एमए पाठ्यक्रम में ‘भारत का भूगोल’ नामक किताब में गोंड जनजाति को लेकर आपत्तिजनक होने के मामले में कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इस हंगामे के बाद राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने संवाददाताओं को बताया, “यह निजी प्रकाशक का प्रकाशन है, यह सरकारी नहीं है। जबलपुर में एक पुस्तकालय द्वारा यह किताब खरीदी गई है। इस किताब पर रोक लगाने के साथ लेखक हरीश खत्री को काली सूची (ब्लैक लिस्ट) में डाल दिया गया है।”

LIVE TV