भारत सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से एक ऐसा कदम उठाया जिससे सैमसंग को बड़ा झटका लगा। दरअसल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ने सैमसंग के लेटेस्ट मॉडल गैलेक्सी नोट 7 के फ्लाईट में इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। हवाई यात्रा करते समय अब सैमसंग यूजर्स को इस हैडसेट को ऑफ करके रखना होगा। इससे यूजर्स यात्रा के समय कोई भी कॉल पिक नहीं कर पाएंगे।
गैलेक्सी नोट 7
विभाग के चीफ बीएस भुल्लर का कहना है कि ‘यात्रियों को अपना फोन ऑफ करके ही कैरी करना होगा, यह सब सुरक्षा के लिहाज से किया गया है।’
हाल ही में हुए कुछ घटनाओं के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में ब्लास्ट हो रहा है।
इसके बाद से ही कंपनी ने अपने सभी हैंडसेट वापस मंगवाए हैं। भारत सरकार भी इस तरह की किसी दुर्घटना से बचने के लिए यह कदम उठा रही है।
फिलहाल एयरलाइन्स ने पहले ही गैलेक्सी नोट 7 के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इनमें सिंगापुर एयरलाइन्स, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
इनमें फोन को ऑन न करने की सख्त हिदायत दी गई है। वहीं कोरियाई एयर का ऐसा कोई प्लान नहीं है। गौरतलब है कि सैमसंग कोरियाई कंपनी ही है।
भारतीय ऑर्डर्स से कुछ ही समय पूर्व अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उड़ान के दौरान हैंडसेट को न तो ऑन करने और न ही इसे चार्ज करने की की चेतावनी दी थी।
अमेरिका में किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल को रोकने के लिए इस तरह की यह पहली चेतावनी है।