बड़ा खुलासा : सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज में शामिल होगा नया नाम, जानिए सारे स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी ए7सैमसंग मोबाइल कंपनी इन दिनों अपनी अपर मिड रेंज वाली ए सीरीज में नया नाम शामिल करने की तैयारी में जुटी हुई है। आने वाला यह नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 (2016) का अपग्रेड वेरिएंट माना जा रहा है। इसका खुलासा एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर की गयी लिस्टिंग से हुआ है। इस लिस्टिंग से कंपनी के नये स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आयी है।

गैलेक्सी ए7 का अपग्रेड

सैमसंग ने इसी साल फरवरी में सैमसंग गैलेक्सी ए7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2016) में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।

यह 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिपसेट और 3 जीबी के रैम से लैस है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर से लैस है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

दोनों ही कैमरे एफ/1.9 एपरचर वाले लैंस के साथ आते हैं। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3300 एमएच की बैटरी है।

ताजा खबरों के मुताबिक़ बेंचमार्किंग वेबसाइट जीएफएक्स बेंच पर कथित सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) को मॉडल नंबर (एसएम-ए720एक्स) नाम से लिस्ट किया गया है।

लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी ए7 (2017) में 5.5 इंच का 1080 x 1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होगा।

सैमसंग के इस फोन में सैमसंग का ही एक्सीनॉस 7870 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए माली टी830 होगा। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी जा सकती है।

इसके अलावा जीएफएक्स बेंच की लिस्टिंग से खुलासा होता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा। इस फोन में 16 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा हो सकता है।

उम्मीद की जा रही है कि नई गैलेक्सी ए सीरीज को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन के लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ आने की उम्मीद है।

LIVE TV