गेंहू क्रय केंद्र पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, क्रय केंद्र का लाइसेंस धारक फरार

Report- faheem khan/Rampur 

यूपी के रामपुर में  सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी पूरी टीम के साथ खोद पर एक क्रय केंद्र पर छापा मारा. जहां पर सरकारी दामों से कम मूल्य पर किसान का गेहूं खरीदा जा रहा था. जिसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट को मिली थी.

इसी की सूचना पर छापामार कार्यवाही में काफी तादाद में क्रय केंद्र से गेहूं बरामद किया इस कार्यवाही को देखते हुए क्रय केंद्र का लाइसेंस जिसके नाम था फरार है. उसके खिलाफ थाना अजीम नगर में विपणन अधिकारी अंकुर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

गेहूं क्रय केंद्र

थाना अजीम नगर के खोद  पर पहलवान ट्रेडर्स करके क्रय केंद्र है जिसका लाइसेंस शादाब के नाम से है. इस क्रय केंद्रों की किसी ने शिकायत  सिटी मजिस्ट्रेट से की थी के सरकारी दाम से कम दामों पर ही गेहूं किसान से खरीद रहे हैं.

इस शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता अपने दल बल के साथ क्रय केंद्र पर पहुंचे और जांच की.  इस सब कार्रवाई के चलते क्रय केंद्र का लाइसेंस धारक शादाब फरार हो गया और अभी जांच चल रही है.

इसके लिए केंद्र से काफी तादाद में गेहूं रखा हुआ है किसी ने शिकायत की थी कि सरकारी दाम से कम दामों में गेहूं खरीदा जा रहा है. वह सही थी. जिसके आधार पर विपणन निरीक्षक अंकुर सिंह ने थाना अजीम नगर में क्रय केंद्र के लाइसेंस धारक शादाब के नाम से रिपोर्ट करायी है.

भारत ने तीन देशों की नौसेना के साथ किया शौर्य का प्रदर्शन…

वही इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया खोद में क्रय केंद्र है. जिस पर सरकारी दावों से कम दाम पर किसान का गेहूं खरीदा जा रहा था. जिस पर विपड़न अधिकारी की ओर से शादाब नामक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.

LIVE TV