गूगल ने प्राइवेसी को लेकर डेवलपर्स पर कसा शिकंजा, जारी किये ये नए नियम

गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि उसके यूजर्स की निजता की सुरक्षा उसकी नैतिक जिम्मेदारी है और इसके लिए वह जल्द ही कई सारे नए फीचर्स जारी करेगी।

गूगल ने कहा है कि निजता की सुरक्षा पर किसी खास लोगों का अधिकार नहीं होना चाहिए। दुनियाभर के तमाम इंटरनेट यूजर्स को समान रूप से प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलनी चाहिए। गूगल के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर केथ एनराइट ने मीडिया से कहा कि गूगल अपने सभी प्रोडक्ट्स के साथ मिलने वाली प्राइवेसी और सिक्योरिटी को पहले से मजबूत करने की तैयारी में है।

गूगल

इसके अलावा नए अपडेट के बाद यूजर्स के पास अपनी प्राइवेसी की सिक्योरिटी पर पूरा कंट्रोल होगा। केथ एनराइट ने आगे कहा कि गूगल ने अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए पहले भी कई कदम उठाए हैं।

नए अपडेट के बाद यूजर्स एक टैप से अपने सभी गूगल अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी जल्द ही गूगल मैप्स में भी इंकॉग्निटो मोड (प्राइवेट मोड) जैसे फीचर्स देने वाली है।

क्या 5,999 रूपये की कीमत में बेस्ट बजट स्मार्टफोन है Realme C2 ?

केथ के मुताबिक कंपनी इस बात को स्वीकार करती है कि थर्ड पार्टी डेवलपर्स के साथ डाटा शेयरिंग को लेकर उसके पास अच्छी नीतियां हैं, लेकिन इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है।

वहीं पिछले साल कंपनी ने डेवलपर्स डाटा एक्सेस को लेकर पॉलिसी अपडेट जारी किया था जिसके बाद यूजर्स के निजी डाटा पर डेवलपर्स का कंट्रोल कम हो गया।

LIVE TV