गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए जारी किया बड़ा फरमान , ऑफिस में सिर्फ काम करें राजनीती नहीं…

आज के समय मने किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हम सब तुरंत गूगल कर लेते हैं. बतादें की गूगल वो सर्च इंजन हैं जिसके माध्यम से आपको कही भी किसी भी प्रकार की आसानी से जानकारी प्राप्त हो जाती हैं. देखा जाये तो इस साल गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फरमान जारी किया हैं.

 

 

खबरों के मुताबिक गूगल ऑफिस में कर्मचारी किसी भी तरह की राजनीतिक बातें नहीं कर सकते हैं. ऐसा करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या फिर उसकी नौकरी भी जा सकती है. वहीं बीते शुक्रवार को गूगल ने अपने कर्मचारियों को एक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो दफ्तर में राजनीति समेत अन्य गैर जरूरी मुद्दों पर बहस करने की बजाय अपने काम पर ध्यान दें. अलग-अलग विभागों के मैनेजरों और फोरम का नेतृत्व करने वाले लोगों को इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है और इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने को लेकर सावधान भी किया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा के लिए कसी कमर, कहा- सीट बंटवारे पर जल्द लें फैसला

नए दिशा निर्देश को अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति ट्रंप के हेरा-फेरी के आरोप से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव में हेर-फेर करने के आरोपों के बाद कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि भविष्य में उस पर इस तरह के आरोप न लगें.

जहां इस बात की पुष्टि गूगल के जारी किए गए दिशा-निर्देश में उन बातों से भी होती है जिसमें कहा गया है कि कर्मचारियों के बीच राजनीतिक मसले पर बहस होगी तो वो सार्वजनिक होगी. इसके लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा जिससे गलत प्रभाव पड़ेगा क्योंकि गूगल किसी भी उत्पाद, कारोबार या फिर राजनीतिक विमर्श से दूर रहता है इसलिए गलत या भ्रामक बयान देने से कर्मचारियों को बचना चाहिए. ऐसा होने पर लोगों के बीच हमारी कंपनी से भरोसा कम होगा.

दरअसल गूगल से निकाले गए एक इंजीनियर के बयान को आधार बनाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि गूगल ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में 16 मिलियन वोट का हेरफेर किया था. हालांकि गूगल ने राष्ट्रपति ट्रंप के बयान को पूरी तरह बेबुनियाद बताया था और कहा था कि कंपनी किसी भी तरह का राजनीतिक झुकाव नहीं रखती है.

 

 

LIVE TV