मिस इंडिया को नहीं मिल रही फिल्में, जी रहीं मौज की जिंदगी

गुल पनागमुंबई| घूमने-फिरने और रोमांच की शौकीन एक्ट्रेस गुल पनाग का कहना है कि वह अपनी आजीविका के लिए फिल्मों पर निर्भर नहीं हैं।

वह लंबे अर्से से फिल्मी पर्दे पर नहीं नजर आ रही हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर गुल ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं फिल्में नहीं करना चाहती। बिल्कुल, मैं फिल्में कर रही हूं, लेकिन मैं अपनी आजीविका के लिए फिल्मों पर निर्भर नहीं हूं.. मैं लंबे अर्से से फिल्मों पर निर्भर नहीं हूं।”

गुल पनाग की जीविका

गुल कहती हैं कि वह पिछले सात-आठ सालों से उद्यमी हैं और जिस तरह की फिल्में वह करना चाहती हैं वैसी उन्हें नहीं मिल रही हैं। कहानी पसंद आने पर वह जरूर करेंगी।

पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग ने फिल्म ‘धूप’ (2003) से बॉलीवुड में कदम रखा था। अभिनेत्री ने ‘डोर’, ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’, ‘रन टर्निग 30’, और ‘फास्टो’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

गुल ने बताया कि फिलहाल वह व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘अंबरसरिया’ की है, जिसमें उन्हें बहुत मजा आया।

LIVE TV