गुरुग्राम: मंगलवार को मीट की दुकाने बंद करने के फैसले पर औवैसी ने जताई आपत्ति, कहा- तो फिर शुक्रवार को भी…

गुरुग्राम में अब से एक नया नियम लगू किया गया है जिसे हर एक इलाके में पालन किया जाना अनिवार्य होगा। बता दें कि यहां हर मंगलवार को मीट की दुकानों को खोलने पर पाबंदी लगाई गई है। वहीं नगर निगम द्वारा जारी किए गए इस आदेश पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी आपत्ती जताई। इसे लेकर ओवैसी ने पलटवार करते हुए एक ट्वीट भी साझा किया। अपने ट्वीट के माध्यम से ओवैसी ने कहा कि मीट लाखों भारतीयों का खाना है और इसे किसी अशुद्ध सामान की तरह नहीं देखा जा सकता है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम की हाल ही में बैठक के दौरान इस तरह के फैसले को लागू किया गया। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने फैसला लिया कि अब से सफ्ताह में एक दिन मीट की सभी दुकाने बंद रहेंगी। बैठक में अधिकारियों के द्वारा वह दिन मंगलवार चुना गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बैठक के एजेंडे का हिस्सा नहीं था लेकिन कथित तौर पर कुछ पार्षदों की ओर से हिंदू भावनाओं के आहत होने का हवाला दिए जाने के बाद यह फैसला लिया गया। 

LIVE TV