गुजरात में जारी हुए 10वीं के रिजल्ट, कई स्टूडेंट्स ने मारी बाजी..

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड  (GSHEB) ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।गुजरात 10वीं बोर्ड के रिजल्ट 21 मई 2019 को सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर जारी किए गए हैं।

 

 

स्टूडेंट्स

वहीं जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, वो गुजरात बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

 

रात्रीभोज में आज इन नेताओं से मिलेंगे मोदी और अमित शाह

लेकिन ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 8,28,944 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था। लेकिन इनमें 8,22,824 स्टूडेंट्स ने ही परीक्षा दी थी, जिनमें सिर्फ 55,1023 स्टूडेंट्स ही 10वीं परीक्षा में पास हुए हैं।

खबरों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में गिरावट हुई है। साल 2018 में 67.50 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

जबकि इस बार सिर्फ 66.97 फीसदी स्टूडेंट्स ने ही 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है। देखा जाये तो इस साल 10वीं बोर्ड (GSEB SSC Result 2019) की परीक्षा 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीबता दें, इस साल 10वीं बोर्ड (GSEB SSC Result 2019) की परीक्षा 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की गई थी।

 

इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट-

– examresults.net

– indiaresults.com

ऐसे करें चेक-

स्टेप 1 – गुजरात बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.

स्टेप 2 – होमपेज पर GSEB SSC Result 2019 लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 – रोल नंबर सहित अन्य मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.

स्टेप 4 – सबमिट करें.

स्टेप 5 – आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 6 – रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV