
देश में कोरोना (Covid-19) महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में पाबंदी बढ़ाने का एलान कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गुजरात (Gujrat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने आज यानी शुक्रवार को एलान करते हुए कहा कि 28 मई तक राज्य के 36 शहरों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान बिना जरूरत के सड़कों पर निकलने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। राज्य सरकार के एलान के बाद गुजरात पुलिस एक्टिव मोड में आ चुकी है। गुजरात में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के दौरान पुलिस नाकों पर मुस्तैद रहेगी। फिलहाल इस पाबंदी के दौरान सभी आवश्यक एवं स्वास्थय संबंधी सेवाएं जारी रहेंगी।
