गीजर और हीटर के इस्तेमाल के कारण क्या बिजली के बिल से है परेशान,अपनाएं ये टिप्स
सर्दी के सीजन में भले ही पंखे, एसी बंद हो जाते है। पर इसके बावजूद भी गीजर और हीटर के इस्तेमाल के कारण बिजली का बिल बढ़ा हुआ रहता है। सर्दियों में बिजली के बिल को लेकर सभी की टेंशन बढ़ जाती है। आपको बता दें कि सर्दियों में बिजली का बिल ज्यादा इसलिए आता है क्योंकि गीजर और हीटर का इस्तेमाल ज्यादा होता है। हीटर और गीजर हाई इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करने वाले अप्लायंसेज होते हैं। लेकिन इसके बिना सर्दियों के मौसम में गुजारा करना भी काफी मुश्किल है। आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि ऐसा क्या किया जाए, जिससे इसका इस्तेमाल भी हो और बिजली का बिल भी कम आए। अगर आप इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको ऐसे दो टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे बिजली के बिल को काफी कम किया जा सकता है। इन टिप्स की मदद से आप महीने के बिल में हजारों रुपये बचा सकते हैं।
किसी भी अप्लायंस को खरीदते वक्त आप ये ध्यान रखें कि वो 5 स्टार रेटिंग के साथ आता हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंस कम बिजली की खपत करते हैं। मार्केट में कई 5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज, टीवी, एसी, हीटर और गीजर उपलब्ध हैं। 5 स्टार वाले अप्लायंस को खरीदकर आप बिजली के बिल को काफी कम सकते हैं। इससे आपकी हजारों रुपये की बचत हो सकती है। गीजर चलाने से बिजली का बिल बढ़ता है। ऐसे में आप हाई कैपेसिटी वाले गीजर खरीदें। एक बार पानी जब गर्म हो जाता है, तो यह तीन से चार घंटे तक गर्म रहता है। इससे आपको लगातार ऑन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बार पानी गर्म करने के बाद इसको काफी देर तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
हीटर और इलेक्ट्रिक ब्लोअर को लगातार ऑन न रखें। यह कुछ ही मिनटों में कमरे को गर्म कर देते हैं। ऐसे में समझदारी है कि इसको बंद कर दिया जाए। लगातार ऑन रहने से बिजली का बिल बढ़ता जाता है। इसको आप समय-समय पर ऑन करें। अगर आप कमरे में नहीं हैं तो इसको बंद कर दें। जरूरत के समय ही इसको ऑन रखें।
यह भी पढ़े: अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगाने के दौरान इन बातों का ख्याल जरूर रखें