कश्मीर में बंद का ऐलान करने वाले गिलानी ने अपने ही भाइयों को दिया धोखा

गिलानीकश्मीर। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में बंद का एलान कर रखा है। जम्मू-कश्मीर के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 8 जुलाई 2016 यानी पिछले 111 दिनों से बंद हैं। खबरों के मुताबिक श्रीनगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल ने अपने 573 बच्चों के एग्जाम करवाए हैं। बता दें कि ये वही स्कूल है, जिसमें गिलानी की पोती पढ़ती है।

आतंकी बुरहान के एनकाउंटर के बाद से कश्मीर में हिंसा जारी है। अलगाववादी नेताओं ने पूरे कश्मीर में बंद का ऐलान किया हुआ है, जिसकी वजह से सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। स्कूल बंद होने के कारण करीब पांच महीने से इलाके के बच्चों को घर में ही रहना पड़ रहा है। अब ऐसे में खबर आई है कि दूसरे बच्चों का भविष्य बर्बाद करने वाले हुर्रियत नेता अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। खास तौर पर उस स्कूल को खोलकर रखा गया है, जिसमें इनके बच्चे पढ़ते हैं।

LIVE TV