गाली देने वाले राष्ट्रपति से मिले ओबामा, जानिए फिर क्‍या हुआ

ओबामानई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने एक-दूसरे से मुलाकात की। हालांकि यह केवल एक संक्षिप्त मुलाकात थी। मात्र दो दिनों पहले ही दुतेर्ते की अपमानजनक टिप्पणी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को उनसे अपनी पहली बैठक रद्द करनी पड़ी थी।

ह्वाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से तब बात की जब वे यहां दुनिया के अन्य नेताओं के साथ एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) सम्मेलन में रात्रिभोज का इंतजार कर रहे थे।

हालांकि यह बात सामने नही आयी कि दोनों नेताओं ने क्या बातचीत की, खबरों के मुताबिक,यह मुलाकात विधिवत प्रस्तावित नहीं थी।

इससे पूर्व फिलीपींस के नेता ने ओबामा को गाली देते हुए यह धमकी भी दी थी कि यदि ओबामा ने फिलीपींस में न्यायेतर हत्याओं का मुद्दा उठाया तो उनके सामने भी वह अपने ये शब्द दोहराएंगे। इसके बाद ओबामा ने फिलीपींस के राष्ट्रपति  दुतेर्ते के साथ औपचारिक बैठक रद्द कर दी थी।

दुतेर्ते ने बाद में अपनी टिप्पणी पर खेद जताया था,और उसके बारे में उन्होंने कहा कि वह मीडिया में आई खबरों पर अनावश्यक प्रतिक्रिया थी, जिनमें उन्होंने पढ़ा था कि ओबामा की योजना ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए उन पर दबाव बनाने की थी।

 

LIVE TV