गाजियाबाद में शुरू हुआ ऑपरेशन क्लीन,चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद

गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत विजयनगर पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया।

जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया  जिसको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

मुठभेड़ में बदमाश घायल

बताया जा रहा है की पुलिस मुठभेड़ में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाशों में से एक बदमाश घायल हुआ है। जिसके कब्जे से चोरी की बाईक, तमंचा कारतूस  बरामद हुआ है।

विजयनगर पुलिस कोट गांव फाटक के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बाईक सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया। जो नही रुके और भागते हुए पुलिस पर फायर करने लगे।  पुलिस दुवारा बदमाशों का पीछा किया गया इस बीच औद्योगिक क्षेत्र बाईपास पावर हाउस के पीछे रोड पर अपने आप को घिरते देख  दोबारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश मिंटू उर्फ मंटोली गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे घायल अवस्था मे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

गाजियाबाद में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जगत गुरु परमहंसचार्य

पूछताछ में पता चला है कि बदमाश पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा से मेरठ से फरार हो चुका था। गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का चोर है। जिस पर लूट/अपहरण/बलात्कार एवं चोरी आदि के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

तथा गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी की तरफ से 10,000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

LIVE TV