पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ एक जवान शहीद एक घायल, नक्सली ढेर दो हथियार बरामद

रिपोर्ट- विजय पचौरी

बस्तर-छत्तीसगढ़ से लगे राज्य उड़ीसा के मलकानगिरी के खैरपुट के कदम गुड़ा के जंगल में आज सुबह नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद एक जवान घायल हो गए मुखबिर से सूचना मिली थी पहाड़ी पर कुछ नक्सली कैंप लगाकर है।

पुलिस और नक्सलियों

इस सूचना पर डी बी एफ एसओजी के जवानों के साथ मलकान गिरी एसपी खुद इस ऑपरेशन पर निकले हुए थे जवान जब पहाड़ी की और पहुंचे तभी नक्सलियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी जिससे 2 जवानों को गोली  लग गई जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया 1 घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया दो हथियार भी जवानों ने बरामद किए।

गोरम घाट की पहाड़ियों में एक व्रद्ध व्यक्ति पर जंगली भालू ने किया हमला

जवानों  को भारी पड़ता देख नक्सली अपने साथी का शव छोड़कर जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले इस मुठभेड़ में घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से विशाखापट्टनम के लिए भेजा गया और इस इलाके की सरगर्मी से सर्चिंग बढ़ा दी गई है।

 

 

LIVE TV