गाजियाबाद एडीएम के दफ्तर से रिश्वत लेती महिला गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट:- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में रिश्वत चलती है। यह बात फिर साफ हो गई।गाजियाबाद के एडीएम E के दफ्तर से एक महिला को एंटी करप्शन टीम ने 800 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने एक वाद से संबंधित कुछ दस्तावेज निकालने के लिए एडीएम E के दफ्तर में अप्लाई किया था।

आरोप है कि यहां पर मौजूद दुर्गेश नंदिनी नाम की महिला क्लर्क ने 8 कॉपी निकालने के एवज में 800 की मांग की थी।इस पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने दुर्गेश नंदिनी का कुछ वीडियो बना लिया और एंटी करप्शन मेरठ की टीम को इस बारे में शिकायत दर्ज करा दी।

महिला गिरफ्तार

आज जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता का आदमी जिला कलेक्ट्रेट में स्थित एडीएम ई के दफ्तर में महिला क्लर्क से मिलने के लिए पहुंचा, वैसे ही रुपए देते हुए रंगे हाथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।

अपने ही परिवार में जमीन के लालच में हत्या, जानें क्या है पूरा मामला…

महिला पर कविनगर थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित का कहना है कि जिस काम के लिए कोर्ट फीस में 2 रुपये और 10 रुपये लगते हैं, उसके एवज में 800 रुपये मांगे जा रहे थे. सोचिए। जिला कलेक्ट्रेट वह ऑफिस होता है जहां पर जिले के डीएम भी बैठते हैं और डीएम का खौफ भी इस महिला क्लर्क के भीतर नहीं था।

LIVE TV