गांधी प्रतिमा पर प्रियंका का मौन धरना, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की कर रहीं मांग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। इस मामले में राजनीति अभी गर्म है। वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार योगी सरकार पर हमला कर ही है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लखनऊ के गांधी प्रतिमा पर मौन धरना पर बैठी है। प्रियंका गांधी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्ख़ास्त करने की मांग कर रही है। बता दें कि इस धरने में प्रियंका के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आराधना मिश्रा, दीपक सिंह सहित कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे हैं।

बता दें कि मामले का मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस की गिरफ्त में हैं। एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी है।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी कांड में नामजद अभियुक्त केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा को शनिवार रात 10:50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस दौरान शासन द्वारा बनाई गई विशेष पर्यवेक्षण समिति के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया था कि लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि वे (आशीष मिश्रा) सहयोग नहीं कर रहे, विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते। इसलिए हम उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LIVE TV