कम खर्चे में घूमने के शौकीन हैं तो यूपी की ये 5 जगहें हैं बेस्ट

गर्मी की छुट्टियांनई दिल्ली : गर्मी की छुट्टियां आने से पहले ही इन छुट्टियों को कहां बिताना है, इसकी तैयारी महीने भर पहले से शुरू कर देते हैं. कोई विदेश यात्रा करने जाता है, तो कोई ठंडी वादियों का मजा लेना चाहता है. लोगों को लगता है कि घूमने के लिए दूर जाना ही बेस्ट होता है.

इस वजह से हम अपने आस-पास की बेहद खूबसूरत जगहों को नजरअंदाज कर देते हैं. हमें लगाता है कि इन जगहों में घूमने लायाक कुछ नहीं होता है. अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो आज हम आपकी इस बात को गलत साबित कर देगें. हम आप को लखनऊ के पास की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे.

दुधवा नेशनल पार्क या टाइगर रिज़र्व

यह जगह लखनऊ से 230 Km दूर है, आप अगर एडवेंचर ट्रिप चाहते हैं, तो लखनऊ के सबसे नज़दीक ये एक अच्छा ऑप्शन है. भारत-नेपाल बॉर्डर के पास, लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिज़र्व में आप जीप या मिनी बस किराए पर ले सकते हैं. इसके अलावा आप Elephant Safari का भी आनंद ले सकते हैं.

लायन सफ़ारी, इटावा

लायन सफारी लखनऊ से 240 Km दूर है. यहां शेर बंद पिंजरे की जगह खुले जंगल में घूमते हैं.

नवाबगंज बर्ड सैंक्चुअरी

यह जगह लखनऊ से कुछ ही किलोमीटर दूर है. यहां 1000 से ज़्यादा किस्म के पक्षियों से भरी ये बर्ड सैंक्चुअरी लखनऊ-कानपुर राजमार्ग के बीच उन्नाव के पास है. यहां एक विशाल झील और दूर तक फैला हुआ हरा जंगल है, जहां नाव में बैठकर ढेर सारे रंग-बिरंगे पक्षियों और मछलियों को देखना आपको अच्छा लगेगा. यहां एक हिरण पार्क भी है.

बिठूर

यह जगह लखनऊ से 100 Km दूर है यह गंगा किनारे स्थित बिठूर में ब्रह्मवर्त घाट, ध्रुव टीला, वाल्मीकि आश्रम और लव-कुश मंदिर कुछ ख़ास जगहे हैं, जहां आप घूम सकते हैं. बिठूर वो जगह है जहां महर्षि वाल्मीकि ने रामायण लिखी. मान्यता ये भी है कि ब्रह्मा जी ने धरती पर जीवन की शुरुआत यहीं से की थी. कानपुर से बिठूर मात्र 22 किलोमीटर दूर है. यहां का वाटर पार्क भी गर्मियों में सैलानियों को राहत देता है.

चित्रकूट

यह जगह लखनऊ से 200 Km दूर हैं यहां जगह विन्ध्य पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा चित्रकूट उत्तर भारत के सबसे शांत और पवित्र स्थानों में से एक है. यहां पर कई झरने आपका मन मोह लेंगे. ये जगह उन लोगों के लिए ख़ास है, जो गर्मियों में शांत और ठंडी जगह के साथ-साथ धार्मिक जगह की यात्रा भी करना चाहते हैं.

LIVE TV