गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा दिल्ली में, स्कूलों की बढ़ाई गईं छुट्टियां !

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिये रविवार को इसका ऐलान किया.

उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली में गर्म मौसम को देखते हुए स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जा रही हैं.

8वीं तक के बच्चों के स्कूल अब 8 जुलाई से खुलेंगे. बाकी क्लास के लिए स्कूल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे.’

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार का यह आदेश प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा.

 

हिन्दू परिवारों के पलायन पर योगी बोले- हम हैं सत्ता में, कोई नहीं करेगा पलायन !

 

दिल्ली में भीषण का दौर जारी है और मॉनसून को लेकर अभी आसपास फिलहाल कोई सिस्टम नजर नहीं आ रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली वालों को कुछ दिन और बारिश का इंतजार करना होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक हालात गर्मी और उमस वाले होंगे, उसके बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है.

भारतीय मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार तीन जुलाई को बंगाल की खाड़ी में हवा का कम दबाव शुरू हो जाएगा.

उम्मीद है कि इसके चलते बुधवार से राजधानी में मॉनसून के कुछ हालात बनें. उन्होंने कहा कि इस दौरान दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हलकी बारिश हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में मॉनूसन के आने की घोषणा भी कर सकते हैं.

फिलहाल तो बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरी ओर बारिश न होने से दिल्ली और एनसीआर का तापमान खराब स्तर पर पहुंच गया है.

 

LIVE TV