गरीबी से मुक्ति में ही देश की भलाई : पीएम मोदी

गरीबी से मुक्तिरायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नया रायपुर में पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि काम चाहे कितना भी कठिन हो, लेकिन गरीबी से मुक्ति में ही देश की भलाई है।

उन्होंने कहा, “हमारा पूरा जोर गरीबों के कल्याण पर है, किसानों की बेहतरी के लिए है, नौजवानों के कौशल विकास पर है, किसानों को नई फसल बीमा योजना का लाभ दिलाकर उन्हें प्राकृतिक विपदा से होने वाले नुकसान से बचाने का है।”

मोदी ने कहा कि गरीब कल्याण वर्ष में साल भर सरकार, समाज और स्वैच्छिक संगठन मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी को हम सबने गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। गरीबी से मुक्ति के लिए केंद्र और राज्य, पंचायत और पालिका हम सब मिलकर काम करेंगे और गरीबी से आजादी के लिए पूरी ताकत से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे।”

मोदी ने कहा कि गरीबों को सामथ्र्यवान बनाकर, हुनरमंद बनाकर ही गरीबी से मुक्ति का मार्ग मिल सकता है। गरीब अगर सामथ्र्यवान बन गया तो न केवल अपनी गरीबी, बल्कि अड़ोस-पड़ोस के दो परिवारों की गरीबी को भी दूर कर सकता है। युवाओं को हुनरमंद बना दिया जाए तो हमारे नौजवान अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत रखते हैं।

जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए सौर सुजला योजना का शुभारंभ करते हुए प्रतीक स्वरूप कुछ किसानों को सौर ऊर्जा पर आधारित सिंचाई पम्प और उज्‍जवला योजना के तहत गरीब परिवारों की पांच महिलाओं को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए।

मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत खुले में शौचमुक्त घोषित मुंगेली और धमतरी जिलों को तथा राज्य के विभिन्न जिलों के 15 विकासखंडों को भी इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य स्थापना के 16 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपावली और भाईदूज की भी शुभकामनाएं दी।

मोदी ने कहा, “आज मेरा विशेष सौभाग्य है कि भाई दूज के मौके पर यहां लाखों की तादात में बहनें, विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों से आई बहनें मौजूद हैं। आपका यह भाई मां भारती के कल्याण के लिए सवा सौ करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद से कार्य करने में पीछे नहीं रहेगा।”

मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का उल्लेख करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को विशेष रूप से याद किया।

उन्होंने कहा, “अटल जी का जितना भी जिक्र करें, कम है। राज्य निर्माण के लिए हम उनका बहुत-बहुत धन्यवाद और अभिनंदन करते हैं। किसी भी राज्य की रचना इतने शांतिपूर्ण ढंग से, प्यार भरे माहौल में हो, अपनेपन की भावना और ताकत दे सके, उस प्रकार से हो, अपनी दूर दृष्टि से हर किसी को साथ लेकर लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड राज्य निर्माण का यह उदाहरण हमारे महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने पेश किया है।”

मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य की तरक्की और खुशहाली के लिए हो रहे कार्यों का विशेष रूप से जिक्र किया और इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनकी सरकार को बधाई दी।

मोदी ने कहा कि कौन सोच सकता था कि सोलह साल पहले जिस छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ, वह नक्सल प्रभावित होने के बावजूद विकास की राह पर देश के अन्य राज्यों को टक्कर देगा। डॉ. रमन सिंह तेरह साल से राज्य की सेवा कर रहे हैं। विकास हम सबका मंत्र है। देश की हर समस्या का समाधान विकास के मार्ग से ही हो सकता है।

LIVE TV