गणतंत्र दिवस के मौके पर हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, आईबी ने जारी किया अलर्ट
सौरभ कुमार मुखर्जी
देश की इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर आतंकी हमले की आशंका जताई है। आईबी अपने जारी अलर्ट में कहा है कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत में आतंकी हमलों को अंजाम दे सकती है। आईबी ने अपने अलर्ट में कई चीजों का जिक्र किया है, जिसमें पुलिस से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था, हमलों के खिलाफ जवाबी उपाय के साथ साथ आईबी ने भारत में एक्टिव आतंकवादी संगठनों का भी जिक्र किया है।

गौरतलब है कि, कोरोना की तीसरी लहर और आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ में होने वाले कार्यक्रमों में कई बदलाव किए गए है। सुरक्षा के लिहाज से कई बदलाव किए गए हैं और भिन्न पाबंदियां भी लगाई गई हैं। 26 जनवरी के कार्यक्रम में लोगों की संख्या इस बार सीमित होगी। इस बार सिर्फ 4 हजार लोगों को ही परेड देखने की अनुमति दी गयी है।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा 15 साल से छोटे बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति होगी।गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर 20 जनवरी से राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर यूएवी, पैराग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारे सहित पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
विशेष रूप से यह आदेश 20 जनवरी से लागू होगा और 15 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, कुछ आपराधिक या असामाजिक तत्वों, आतंकवादियों द्वारा आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने संबंधी खबरों के बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।