पटना नाव हादसे में जांच समिति ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

गंगा नदी में नाव हादसेपटना। बिहार की राजधानी पटना में मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी में नाव हादसे को लेकर जांच समिति ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले की जांच के दौरान सभी पहलुओं पर विचार किया गया है तथा जितना संभव हो सका है, उतने लोगों से जानकारी ली गई है। उन्होंने कहा कि कई प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की गई है।

सूत्रों के अनुसार, जांच समिति ने इस नाव हादसे के पीछे प्रशासनिक चूक का नतीजा माना है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और पटना पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शालीन ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि गंगा के पार जो लोग पतंग महोत्सव में भाग लेने गए थे, उन्हें वापस लाने का उपाय नहीं किया गया था।

गौरतलब है कि स्थानीय समाचारपत्रों में विज्ञापन निकाल कर दियारा क्षेत्र में आयोजित पतंग उत्सव में भाग लेने की अपील पर्यटन विभाग द्वारा की गई थी।

बहरहाल, रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

सूत्रों का दावा है कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नियम के मुताबिक शाम के बाद नाव न चलाए जाने के नियम का भी पालन नहीं किया गया था।

उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति की शाम पटना में पतंग उत्सव देखकर लौट रहे 24 लोगों की मौत एक नाव हादसे में हो गई थी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो सदस्यीय एक जांच टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया था।

LIVE TV