गंगा का जल स्तर बढ़ा, अलर्ट लेवल से .60 मीटर नीचे

गंगा का जल स्तर बढ़ासंजय आर्य

हरिद्वार। पहाड़ी ओर मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है इसी के चलते गंगा की उफनती लहरे 292.40 मीटर पर बह रही है जो अलर्ट लेवल से .60 मीटर नीचे बह रही है।

पत्नी के 72 टुकड़े करके डीप फ्रीजर में रखने वाले राजेश गुलाटी को मिली उम्रकैद

सिचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार लगातार बारिश के चलते गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन रात के वक़्त जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि लगातार वर्षा अभी भी पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही है नजदीक रहने वाले लोगो को निर्देशित किया गया है और स्थानीय जिला प्रशासन को भी पल पल की जानकारी दी जा रही है।

LIVE TV