खेलो इंडिया : 10 करोड़ के पर पहुंची दर्शकों की संख्या

मुंबई। खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित और स्टार स्पोर्ट्स द्वारा प्रसारित खेलो इंडिया को पहले संस्करण ने अद्वितीय सफलता हासिल की। इस संस्करण को पूरे देश भर में टेलीविजन के जरिए करीब 10.2 करोड़ लोगों ने देखा है। स्टार स्पोर्ट्स ने देश में खेल के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के प्रसारणकर्ता बनना अहम कदम रहा है। इसके जरिए अभिभावकों का ध्यान उनके बच्चों में खेल के महत्व को दर्शाने की ओर खींचा गया है।

खेलों इंडिया कोकेंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “पूरे देश भर में खेल के प्रशंसकों से खेलो इंडिया स्कूल गेम्स को मिली प्रतिक्रिया से मैं बहुत खुश हूं। इसके उद्घाटन संस्करण के लिए हमने जिस प्रकार का प्रसारण किया और उससे जो दर्शकों की संख्या अर्जित की गई है, वह इस बात का सबूत है कि हम इन खेलों के जरिए देश के भावी विजेताओं को देख रहे हैं।”

यह भी पढ़ें :-टी-20 सीरीज के लिए कोहली ने बनाया ‘विराट’ प्लान, बरतेंगे पूरी सावधानी

खेल मंत्री ने कहा, “इसमें हिस्सा लेने वाले युवा खिलाड़ियों में असीम क्षमता है और अभी से ही एक चैम्पियन की भांति प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रकार की प्रतिक्रिया को देखकर मुझे यकीन है कि अगले चार या पांच साल में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा।”

यह भी पढ़ें :-जोहान्सबर्ग T20: गरजे ‘गब्बर’, चमके भुवी, भारत को मिली 28 रनों से जीत

स्टार इंडिया के प्रबंधन निदेशक संजय गुप्ता ने कहा, “हमारे लिए खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का प्रसारण करना गर्व की बात रही। इसके जरिए हम करोड़ों दर्शकों तक पहुंच सके हैं, जहां हमने अभिभावकों और अध्यापकों को बच्चों को खेलों की ओर अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रेरित किया।”

LIVE TV