खेत का काम निपटा कर आ रहे किसान की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

संभल में बदमाशों ने लूट पाट का विरोध करने पर खेत से काम निपटा कर आ रहे किसान की गोली मार दी गई। किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। किसान की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना की जानकारी कर बदमाशों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।

घटना संभल जिले में बनिया ठेर थाना इलाके के नहटा – पथरा रोड की है । बताया जा रहा है बुधवार देर शाम चंदोसी थाना इलाके का रहने वाले वेदराम अपने एक साथी तालेवर के साथ खेत से काम काज निपटा कर बाइक से वापस चंदोसी अपने घर आ रहा था । वेदराम की बाइक जैसे ही नहटा रोड के समीप पहुंची, अंधेरे में छिपे बदमाशो ने अचानक सामने आकर डंडा मारकर बाइक को गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने वेदराम और उसके साझीदार तालेवर के साथ लूटपाट करने लगे बदमाशो ने वेदराम की पेंट की जेब में रखे 8 हजार रुपए और तालेवर का मोबाइल फोन लूट लिया। वेदराम ने अपने साथ लूटपाट किए जाने का बदमाशो से विरोध किया तो एक बदमाश ने वेदराम के सिर में गोली मार दी ,गोली लगते ही वेदराम गिर पड़ा , वेदराम को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

तालेवर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल वेदराम को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान घायल वेदराम की मौत हो गई । बताया जा रहा है मृतक वेद राम की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी , वेदराम की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस घटना की जांच कर बदमाशो को पकड़ने का प्रयास कर रही है ।

LIVE TV