शाम के नाश्ते में बनाएं बेसन भुर्जी का ये टेस्टी स्नैक्स, जानें रेसिपी

सुबह हो या शाम कई बार ऐसा होता है हमे समझ में नहीं आता कि चाय के साथ स्नैक्स में क्या बनाया जाए। कुछ ऐसा हो जो खाने में टेस्टी भी हो और जल्दी बन भी जाए| इसलिए आज हम इस समस्या को दूर करने के लिए लायें है बेसन भुर्जी की ये टेस्टी रेसिपी। यह बनाने में आसान है और स्नैक्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान तरीका…

बेसन भुर्जी

सामग्री

  • बेसन के घोल के लिए-
  • बेसन- 1 कप
  • अलसी के बीज का पाउडर- 1 चम्मच
  • दही- 2 चम्मच

सब्जियों के लिए-

  • जीरा- 1 चम्मच
  • बारीक कटा प्याज- 1
  • बारीक कटी शिमला मिर्च- 1
  • कटा हुआ मशरूम- 1 कप
  • बारीक कटी मिर्च- 2
  • हल्दी पाउडर-1/4 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • जीरा पाउडर- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- 2 चम्मच
  • धनिया पत्ती- गार्निशिंग के लिए

गर्मियों के लिए बेस्ट है ये हैल्दी कॉर्न सैलेड, जानें इसको बनाने के अलग-अलग तरीके और फायदे

विधि 

  • एक बरतन में बेसन, दही और अलसी का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • आवश्यकतानुसार पानी डालकर मिलाएं और बेसन का घोल तैयार कर लें।
  • नॉनस्टिक पैन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें।
  • जब जीरा चटकने लगे तो पैन में प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
  • मिर्च व अन्य सब्जियां डालकर मिलाएं।
  • मसाले डालकर मिलाएं और पांच से छह मिनट तक भूनें।
  • अब धीरे-धीरे बेसन वाला मिश्रण पैन में डालें।
  • धीमी आंच पर लगभग पांच मिनट पकाएं।
  • जब बेसन वाला मिश्रण किनारों से पकने लगे तो धीरे-धीरे सब्जी व बेसन के मिश्रण को मिलाना शुरू करें।
  • ध्यान रहे कि सब्जियां पूरी तरह से गल न जाएं।
  • जब भुर्जी का रंग सुनहरा होने लगे तो पैन में नमक व धनिया पत्ती डालकर मिलाएं। दो-तीन मिनट बाद गैस बंद कर दें।
  • इस भुर्जी को ब्रेड टोस्ट के साथ नाश्ते में सर्व करें।

LIVE TV